10 Rupees Note : सोशल मीडिया पर एक खबर बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें बताया जा रहा है एवं दावा भी किया जा रहा है की ₹10 के नोट को बहुत ही जल्द आरबीआई वापस ले लेंगे। ऐसे में आईए जानते हैं इस वायरस खबर के पीछे कितना सच्चाई है।
आप सभी लोगों को बता दें कि सोशल मीडिया पर दावा करते हुए यह बताई जा रहे हैं कि ₹10 के पुराने नोट को जल्दी बंद कर दिया जाएगा। वही वायरस दावा भारतीय रिजर्व बैंक का हवाला देकर यह भी कह रहे हैं कि 31 दिसंबर 2025 तक ₹10 के नोट को बदलवा सकते हैं। वही वायरल खबर में यह भी बताए गए हैं कि जिस प्रकार ₹500 ,₹100 के नोट को आरबीआई के द्वारा बंद कर दिया गया है। इस प्रकार ₹10 के नोट भी बंद कर दिए जाएंगे और आरबीआई के द्वारा वापस ले लिए जाएंगे।
10 Rupees Note :
वही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म x पर यूजर्स @nawababrar 131 ने 20 अक्टूबर 2025 को एक पोस्ट किए थे जहां पर दवा किए थे कि ₹10 के नोट को जल्द ही बंद कर दिए जाएंगे। वहीं पोस्ट में₹10 के नोट का एक फोटो भी शेयर किए गए थे।
जिसके साथ लिखे हुए थे कि ₹10 के नोट जल्दी आरबीआइ वापस ले लेंगे और बंद कर देंगे। ऐसे में आरबीआई ने नोट बदलवाने के लिए 31 दिसंबर 2025 तक आखिरी तारीख तय किए हैं।
10 Rupees Note : वायरल खबर की यह है सच्चाई
बता देंगे फैक्ट चेक में यह वायरल दवा बिल्कुल गलत निकले हैं। क्योंकि RBI या फिर सरकार की तरफ से ऐसा कोई भी सर्कुलर नहीं जारी किया गया है। बता दे की आरबीआई की तरफ से कोई भी नोटिस जारी नहीं किए गए हैं। जब पर बताए गए हैं कि ₹10 के नोट को आरबीआइ वापस ले लेंगे और ₹10 के नोट को बंद कर देंगे।
वही वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए गूगल पर इससे संबंधित खबरें सर्च किए हैं लेकिन ऐसी कोई भी खबर किसी भी प्लेटफार्म पर नहीं मिले हैं।
इसके बाद हमने आरबीआई के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर चेक किए हैं। वही दावे में पता चला कि कोई नोटिफिकेशन या प्रेस रिलिजन भी नहीं है।