बनाना है करोड़पति तो इस बैंक की म्युचुअल फंड में करें निवेश, ₹3000 की SIP से बन जाएगा 5 करोड़ रुपया।।

Mutual fund : वर्तमान समय में म्युचुअल फंड में निवेश करने वाले निवेशकों की संख्या बहुत ही ज्यादा बढ़ता हुआ देखा जा रहा है। क्योंकि म्युचुअल फंड में फिक्स्ड डिपॉजिट एवं अन्य स्कीम आदि के मुकाबले म्युचुअल फंड में ज्यादा मिलता है वही वे निवेदक जो सीधे शेयर मार्केट में निवेश नहीं करने के लिए इच्छुक रहते हैं। वे भी म्युचुअल फंड की ओर रुख कर रहे हैं। आईए और जानते हैं नीचे की लेख में पूरी जानकारी विस्तार से।

Mutual fund : ₹3000 की SIP से बन जाएगा 5 करोड रुपए की राशि

बता दे कि कई ऐसे म्युचुअल फंड वर्तमान समय में उपलब्ध है। जिन्होंने सालाना आधार पर 15% से अधिक का रिटर्न निवेशकों को दिए हैं। वही इन्हीं में से एक है एचडीएफसी बैलेंस्ड एडवांटेज फंड 1 फरवरी 1994 ईस्वी में लॉन्च किया गया था। वही तब से लेकर अब तक ये फंड सालाना आधार पर 18.66 प्रतिशत का रिटर्न दिए हैं। वहीं अगर आपने उसे समय इसमें ₹3000 की महीने की SIP आरंभ किए होते तो आपके पास 5 करोड रुपए का फंड बना हुआ होता।

Mutual fund : कैसे तैयार होता है 5 करोड रुपए का फंड, जानिए नीचे की लेख में

आपको बता दे कि इस फंड को आरंभ हुए 30 साल लगभग हो चुके हैं। वही इन 30 वर्षों में इस म्युचुअल फंड ने सालाना आधार पर 18.66 प्रतिशत का रिटर्न दिए हैं। ऐसे में अगर आपने 30 साल पहले इसमें तीन ₹3000 की राशि SIP यानी हर महीने निवेश करने आरंभ किए होते तो यह निवेशीत रकम 10.80 लाख रुपए बनकर तैयार होते।

वही 18.66 प्रतिशत सालाना ब्याज के हिसाब से इन 30 वर्षों में 4 पॉइंट 93 करोड रुपए ब्याज के हो चुके होते वही इस प्रकार आप इन 30 वर्षों में 5 करोड रुपए से ज्यादा का फंड बना लेते हैं

कितना है इसमें रिस्क

बता दी किया है एक हाई रिस्क म्युचुअल फंड है हालांकि जानकार इसमें 3 साल या इसमें अधिक समय के लिए निवेश करने की सलाह देते हैं। वहीं इसमें आप न्यूनतम ₹100 की SIP से निवेश आरंभ कर सकेंगे।

1 साल का रिटर्न है अधिक

बता दे कि इस फंड का पिछले 1 साल का रिटर्न बहुत ही जबरदस्त देखने को मिले हैं। वहीं इसने पिछले 1 साल में 33.79% रिटर्न में निवेशकों को दिए हैं। वही 3 साल में सालाना आधार पर रिटर्न 22.63% रहे हैं। वहीं 5 साल में भी सालाना आधार पर इसने अच्छा रिटर्न दिए हैं। ऐसे में यह रिटर्न 21.62% रहे हैं।

Disclaimer :

बता दे कि म्यूचुअल फंड और शेयर बाजार में निवेश जोखिम के आधार पर ही तय होते हैं। वही आप शेयर मार्केट में पैसे निवेश करने से पहले अपनी वित्तीय सलाहकार से एक बार जरूर सलाह लें। वहीं अगर आप म्युचुअल फंड या फिर अन्य किसी शेयर मार्केट में अपने पैसों को निवेश कर रहे हैं तो आप अपने रिस्क पर करें।

Leave a Comment