Bihar New Rail Line : बिहार को मिली दो नई रेलवे लाइन की मंजूरी, ₹1156 करोड़ की लागत से बिछेंगे नए ट्रैक।।

Bihar New Rail Line : अगर आप भी बिहार राज्य से हैं और आप भी हमेशा ट्रेन से सफर करते हैं तो आप सभी लोगों के लिए एक बहुत ही बड़ी खुशखबरी की खबर निकलकर आ रहा है। ऐसे में यह खबर को अंत तक जरूर पढ़ते रहें ताकि आपको इस खबर में बताए गए पूरी जानकारी विस्तार से पता चल सके।

अगर आप भी बिहार राज्य से हैं तो आपको बता दे की पूर्व रेलवे ने बड़हरवा से भागलपुर के बीच तीसरी और चौथी रेल लाइन के लिए प्रस्ताव तैयार कर दिए हैं। वहीं 256 किलोमीटर यानी 128 -128 किलोमीटर की दो नई रेलवे लाइनों के लिए 4879.63 करोड़ का प्रस्ताव भेज दिए गए हैं।

जिसमें अभियंताओं ने लागत के हिसाब से 27.50% व्यावसायिक फायदा और 11.03% वित्तीय फायदा का अनुमान जताए हैं की इन नई रेलवे लाइन के बनने से कोसी- सीमांचल सहित उत्तर बिहार और पूर्वांतर राज्यों के लिए होने वाले माल ढुलाई में रेलवे का काफी समय बचेंगे। आईए और जानते हैं नीचे की लेख में पूरी जानकारी विस्तार से।

Bihar New Rail Line :

बता दें की इन रियल लाइनों के बन जाने से खाद्य सामग्री, जैसे कोयला आदि को समय रहते मंजिल तक पहुंचा जा सकेंगे। वहीं रेलवे की माल ढुलाई में लगने वाले समय को देखते हुए व्यापारिक खाद्य सामग्री को गोल्ड स्टोरेज या वेयरहाउस में रखते हैं। जिससे माल खराब नहीं हों वहीं फिर समय के हिसाब से रेलवे का इन वेयरहाउस से सामान दिए जाते हैं।

वहीं वेयरहाउस में स्टोर रखने के लिए व्यापारियों को खर्च उठाने पड़ते हैं। वही अब नई रेल लाइन के बन जाने से तुरंत ही समान को लोड कर मंजिल के लिए रमाना किए जा सकेंगे। आईए और जानते हैं नीचे की लेख में पूरी जानकारी विस्तार से।

Bihar New Rail Line : तीसरी और चौथी लाइन से ट्रेनों को आसानी से कराया जा सकेगा पास

बता दे की पुरानी लाइन के खाली नहीं रहने पर तीसरी और चौथी लाइन से ट्रेनों को आसानी से पास कराया जा सकेंगे। वहीं इधर रेलवे की इस परियोजना से भागलपुर से चलाई जाने वाले सेमी हाई स्पीड ट्रेनों का रास्ता भी साफ होता हुआ देखा जाएगा। वही पुरानी रेल लाइन की स्पीड बढ़ाने के लिए रेलवे ट्रैक किनारे फेसिंग भी कर रहे हैं।

जिससे ट्रेनों के रास्ते किसी तरह का अवरूद्ध पैदा ना हो वही रेलवे की हर रेलवे खंड पर बंदे भारत, बैंडिट मेट्रो सहित अमृत भारत जैसी ट्रेनों के संचालन करने की भी स्कीम बनाए गए हैं। बता दे की भागलपुर से बड़हरवा के के बीच अभी तेजस एक्सप्रेस जैसी सेमी हाई स्पीड ट्रेन का संचालन किया जा रहे हैं। आइए और जानते हैं नीचे की लेख में पूरी जानकारी विस्तार से।

भागलपुर से जमालपुर के बीच तीसरी लाइन की स्कीम को मिला मंजूरी

बता दे की भागलपुर से जमालपुर के बीच तीसरी लाइन की योजना को मंजूरी मिलता हुआ देखा जा रहा है। वहीं बिहार के उत्तर एवं दक्षिण क्षेत्र के लिए रेलवे बड़े पैमाने में माल ढुलाई करते हैं। ऐसे में दो रेल लाइन से ही सवारी और माल गाड़ी का संचालन किए जाते हैं।

बता दे कि कई बार सवारी गाड़ियों के कारण मालगाड़ी और मालगाड़ी के पीछे सवारी गाड़ियों का खड़ा करना पड़ता है। वहीं दोनों ही हालत में रेलवे को नुकसान होते हैं। क्योंकि रेलवे के लिए यात्री और सामान दोनों ही समय पर पहुंचाना होता है। आईए और जानते हैं नीचे की लेख में पूरी जानकारी विस्तार से।

बता दे की रेलवे को इस परियोजना से प्रतिवर्ष करीब 538 करोड़ का वित्तीय फायदा और 1341 करोड़ का व्यवसायिक फायदा मिलेंगे। वहीं तीसरी और चौथी लाइन 128 – 128 किलोमीटर में बिछाए जाएंगे। वहीं बिहार के जमालपुर और भागलपुर के बीच तीसरी रेल लाइन के निर्माण से इलाके में आर्थिक विकास की गति तेज होंगे।

वही इस क्षेत्र में 53 किलोमीटर लंबी तीसरी लाइन के निर्माण पर 1156 करोड रुपए खर्च होने का अनुमान है और इसे साल में पूरा करने का लक्ष्य रखे गए हैं। वही अभी भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया तेजी से चल रहे हैं।

Leave a Comment