Bihar New Railway Line : बिहार के इन जिलों में बिछेंगा नई रेलवे लाइन, 8600 करोड रुपए होंगे खर्च।।

Bihar New Railway Line : अगर आप भी बिहार राज्य से हैं और आप भी ट्रेन से सफर हमेशा करते हैं तो आप सभी के लिए यह खबर बहुत ही काम का होने वाला है। ऐसे में इस खबर को आप सभी को अंत तक जरूर पढ़ना चाहिए ताकि इस खबर में बतलाए गए पूरी जानकारी विस्तार से पता चल सके।

अगर आप भी बिहार राज्य से हैं और आप भी ट्रेन से सफर हमेशा करते हैं। तो आप सभी को बता दे की पूर्व मध्य रेल के छपरा ग्रामीण -सोनपुर -हाजीपुर -शाहपुर पटोरी -बछवा, और बरौनी -कटिहार खंड में लगभग 311 किलोमीटर लंबी तीसरी और चौथी रेल लाइन के लिए स्वीकृत परियोजना रिपोर्ट तैयार कर लिए गए हैं।

वहीं इस महत्वाकांक्षी परियोजना की लागत करीब 86 हजार रुपए अनुमानित किए गए हैं। बता दे की रेलवे बोर्ड को स्वीकृति के लिए जल्द ही यह डीपीआर भेजे जाएंगे। आईए और जानते हैं नीचे की लेख में पूरी जानकारी विस्तार से।

Bihar New Railway Line : यह परियोजना भारतीय रेल के उच्च घनत्व नेटवर्क मार्ग का है हिस्सा

बता दे कि गुरुवार को मध्य रेल के महाप्रबंधक और अन्य विभागध्यक्षों ने डीपीआर की गहन समीक्षा किए और कई महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए हैं। वही यह परियोजना भारतीय रेल के उच्च घनत्व नेटवर्क मार्ग का हिस्सा है। जो दिल्ली- गुवाहाटी को जोड़ते है। आईए और जानते हैं नीचे की लेख में पूरी जानकारी विस्तार से।

बता दे कि यह मार्ग अत्यधिक भीड़भाड़ वाले हैं वही यहां यात्री या और मालगाड़ियों की मांग लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में तीसरी और चौथी लाइन के निर्माण से इस मार्ग की क्षमता बढ़ेंगे और रुकावटें कम होंगे। आईए और जानते हैं नीचे की लेख में पूरी जानकारी विस्तार से।

Bihar New Railway Line : प्रस्तावित मार्ग कौन-कौन से हैं, जानिए नीचे की लेख में

बता दे की प्रस्तावित मार्ग कटिहार ( 41.25 किमी), भागलपुर (40.10 किमी), खगड़िया ( 49.80 किमी), बेगूसराय (70.15 किमी), समस्तीपुर ( 15.00किमी), वैशाली (38.10 किमी), और सारण ( 56.39 किमी) जिलों से होकर गुजरेंगे।

वहीं परियोजना के तहत कुर्सेला के पास कोसी नदी और हाजीपुर के समीप गंडक नदी पर नई रेलवे पुल बनाया जाएगा। वहीं इसके अलावा 21 बड़े और 82 छोटे पुलों का निर्माण किया जाएगा। साथ ही 69 संपार फ़ाटकों को हटाकर एलएचएस बनाए जाएंगे।

वहीं दूसरे में हाजीपुर – मुजफ्फरपुर – समस्तीपुर – बछवारा खंड के लिए डीपीआर तैयार किए जाएंगे। वहीं बछवारा – बरौनी खंड में तीसरी और चौथी लाइन का कार्य पहले से ही प्रगति पर है। वही यह परियोजना बिहार के रेल नेटवर्क को और सुदृढ करेगा। जिससे क्षेत्र में यातायात सुगमता और आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।

Leave a Comment