Dream11 Black : सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, इस दिन से दोबारा चालू होंगे सारे गेमिंग ऐप्स

Dream11 Black : हमारे भारत देश में ऑनलाइन गेमिंग की दुनिया पिछले कुछ महीनो से बड़े बदलाव से गुजरा हुआ देखा जा रहा है। बता दे की केंद्र सरकार ने अगस्त 2025 में The Promotion and Regulation of Online Gaming Act, 2025 लागू किए थे।

जिससे dream11, MPL,WinZO जैसे रियल मनी गेमिंग एप्स बंद हो गया था लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले के बाद इन ऐप्स के फिर से आरंभ होने का रास्ता साफ होता हुआ देखा जा रहा है। आईए और जानते हैं नीचे की लेख में पूरी जानकारी विस्तार से।

Dream11 Black : फैसले का पृष्ठभूमि 

बता दे की 2025 के सितंबर में कई गेमिंग कंपनियों ने इस नए कानून को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दिए थे। वही उनका कहना था कि फैटेंसी गेम जैसे dream11 games of Skill है न कि जुआ वही पहले भी हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट दोनों ने कई बार कहे हैं कि फैटेंसी गेम कौशल पर आधारित खेल है और public gamebling Act 1867 के दायरे में नहीं आते हैं।

वहीं सुप्रीम कोर्ट ने आप सभी याचिकाओं के एक साथ लेकर कहे हैं कि सरकार जब तक इस पर अंतिम नोटिफिकेशन जारी नहीं करते हैं। तब तक कंपनियां कुछ सीमाओं के साथ अपने गेमिंग ऐप्स को फ्री – टू- प्ले मोड में चला सकते हैं।

Dream11 black : क्या है, जानिए नीचे की लेख में

बता दे की dream11 Black असल में dream11 का एक प्रीमियम वर्जन माने गए थे। जो रियल मनी फैटेंसी कंटेस्ट्स ऑफर करते थे लेकिन नया कानून लागू होने के बाद Dream11 ने इसे अस्थायि रूप से बंद कर दिए गए थे।

वही आप सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद Dream11 जैसे प्लेटफार्म को फिर से सीमित तौर पर संचालन के अनुमति मिले हैं। बशर्ते की वे पैसे वाले गेम नहीं बल्कि स्किल बेस्ट फ्री- टू – प्ले फॉर्मेट पर काम करें।

Dream11 Black : ऑनलाइन गेमिंग एक्ट 2025 का असर 

8 अगस्त 2025 को पारित इस कानून के तहत किसी भी गेम में पैसे की एंट्री फीस या नगर इनाम देने अवैध ऐलान किए गए थे। वहीं इसका उल्लंघन करने पर 3 साल की और एक करोड़ तक जुर्माना का प्रावधान थे।

वही इस कानून के चलते देशभर में लगभग 65000 व्यक्तियों की नौकरियां प्रभावित हुए हैं और 7440 करोड़ की प्लेयर डिपॉजिट राशि अटक गए थे। आईए और जानते हैं नीचे की लेख में पूरी जानकारी विस्तार से।

सुप्रीम कोर्ट का ताजा निर्णय आया सामने 

अक्टूबर 2025 में सुप्रीम कोर्ट में अभी तक इस कानून का अंतिम नोटिफिकेशन जारी नहीं किए हैं। इसीलिए गेमिंग कंपनियों को अस्थायि राहत दिए जाते हैं। यानी फिलहाल dream11 ,MPL,WinZo,Games 24×7 ,Zupee जैसे एप्स अपने प्लेटफार्म को गैर- भुगतान आधारित चला सकते हैं।

वहीं सरकार ने Meity को 31 अक्टूबर 2025 तक नई गाइडलाइंस जारी करने को कहे हैं। आईए और जानते हैं नीचे के लेख में पूरी जानकारी विस्तार से।

Dream11 का आधिकारिक बयान 

Dream11 में अपने प्रेस बयान में कहे हैं कि कंपनी कानून का पूरी तरह पालन करेंगे। वही फिलहाल उन्होंने सभी पेड कॉन्टेस्ट बंद कर दिए हैं और अब फ्री- टू- प्ले सोशल गेम के रूप में काम कर रहे हैं की हमारी यात्रा हमेशा खेल को बेहतर बनाने की रहे हैं।

अब हम सरकार के दिशा निर्देशों का सम्मान में करते हैं। आईए और जानते हैं नीचे के लेख में पूरी जानकारी विस्तार से।

Dream11 black की वापसी कब होगा, जानिए नीचे की लेख में 

सूत्र से मिली जानकारी के मुताबिक आप सभी को बता दे की dream11 ब्लैक और फैटेंसी एप्स 1 नवंबर 2025 से फ्री – टू – प्ले मोड में दोबारा आरंभ किए जाएंगे। वहीं सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के मुताबिक कोई भी कैश ट्रेडिंग या रिवॉर्ड सिस्टम चालू नहीं होगें। वही जब तक सरकार नहीं नीति अंतिम रूप से लागू नहीं करते हैं।

Leave a Comment