Haryana News : हरियाणा में इन बेटियों को मिलेगा 71000 रुपए, जानिए कैसे मिलेगा लाभ।

Haryana News : अगर आप हरियाणा से हैं तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है। दरअसल हरियाणा सरकार की तरफ से समाज के सभी वर्गों और बेटियों एवं दिव्यांगजन की शादी में आर्थिक सहयोग प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना (Mukhyamantri Vivah Shagun Yojana) चला रही है। जानकारी के अनुसार, यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को सशक्त बनाने और बेटियों के विवाह के लिए प्रोत्साहन देने का एक सहारणीय प्रयास है। नीचे खबर में पूरी जानकारी पढ़ें।

Haryana News : मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के अंतर्गत मिलेंगे 71000 रुपए।

हरियाणा सरकार के तरफ से मिली जानकारी के अनुसार, DC डॉ वीरेंद्र कुमार दहिया ने यह जानकारी देते हुए बताया है की योजना समाज में समानता और सशक्तिकरण का प्रतीक है। इस योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को सहायता प्रदान करना है और बेटियों की शादी में आर्थिक चिताओं को कम करना है।

जानकारी के मुताबिक, उन्होंने सभी पात्र परिवारों से अपील किए हैं कि वह इस योजना का लाभ उठाएं और अपनी बेटियों के भविष्य को सुरक्षित और खुशहाल बनाएं। ने बताएं कि इस योजना के तहत लाभार्थी को सहायता राशि प्रदान किया जाता है, मिली जानकारी के अनुसार, जिसमें अनुसूचित जाति, टपरिवास, विमुक्त जाति के लाभार्थियों की बेटियों के विवाह पर 71000 रुपए अनुदान राशि प्रदान की जाती है। और पिछड़े वर्ग और सामान्य वर्ग के व्यक्तियों की बेटियों के विवाह पर 41000 रुपए अनुदान राशि दिया जाता है।

इसके अलावा उन्होंने कहीं की सभी वर्गों के विधवा, अनाथ, तलाकशुदा, बेसहारा महिलाओं और उनके बच्चों की बेटियों की शादी के लिए 51000 अनुदान राशि प्रदान किया जाता है। इसके साथ-साथ इस योजना के तहत यदि विवाह में दोनों वर वधु दिव्यांग हैं, तो उन्हें 51 हजार रुपए अनुदान राशि दिया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक अगर केवल एक वर या वधू दिव्यांग है, तो 41000 रुपए की अनुदान राशि दी जाएगी, जिनकी वार्षिक आय 1.80 लख रुपए तक है। डीसी ने बताएं की योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक को अपनी बेटी की विवाह के बाद 6 महीने के भीतर विवाह पंजीकरण करवाना अनिवार्य है।

Leave a Comment